Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

KKR के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को अय्यर की जल्द वापसी का भरोसा

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित को उम्मीद है कि उनके पूर्णकालिक कप्तान श्रेयस अय्यर ‘बहुत जल्द’ टीम में वापसी करेंगे और इस भारतीय खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में नीतीश राणा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में टीम के नेतृत्वकर्ता की भूमिका में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

अय्यर बार-बार होने वाली पीठ दर्द के कारण आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो गये है। वह इस समस्या के कारण आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले और चौथे टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे।पंडित ने मंगलवार रात को संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैंने जो भी थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है या कोंिचग दी है, मैं टीम में खिलाड़ी की अनुपलब्धता जैसी चीजों को ज्यादा तवज्जो नहीं देता हूं। अय्यर की अनुपस्थिति से फर्क पड़ेगा क्योंकि वह हमारे लिए महत्वपूर्ण है, लेकिन यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि श्रेयस बहुत जल्द वापसी करेंगे और इससे टीम पर काफी फर्क पड़ेगा।’’ कार्यवाहक कप्तान राणा को आईपीएल का काफी अनुभव है और वह पिछले पांच सत्र से केकेआर का हिस्सा रहे है। पंडित को राणा की नेतृत्व क्षमता पर पूरा भरोसा है।उन्होंने कहा, ‘‘जब हम खिलाड़ियों का चयन करते हैं और खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देते हैं तो हम देखते हैं कि कौन सक्षम है। और नीतीश सक्षम हैं। वह लंबे समय से केकेआर के साथ हैं और उनका घरेलू रिकॉर्ड भी अच्छा है।

वह ज्यादातर पैमाने पर खरा उतरता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं आश्वस्त हूं कि वह भूमिका को संभाल सकते हैं। हम यह नहीं देखते कि कोई योग्य है या नहीं। हर खिलाड़ी के पास अलग-अलग कौशल होते हैं। इन चीजों पर विचार करने के बाद हम अपने फैसले को लेकर आश्वस्त हैं।’’पंडित ने घरेलू क्रिकेट में कोच के रूप में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। उन्होंने हालांकि माना कि आईपीएल में एक अलग तरह का दबाव होगा।उन्होंने कहा, ‘‘चुनौतियां हर जगह हैं। यह भी एक चुनौती है, लेकिन यह एक अलग तरह की चुनौती है। घरेलू क्रिकेट के बाद अलग-अलग देशों के अनुभवी खिलाड़ियों के साथ काम करना, एक अलग चुनौती है।’’

Exit mobile version