Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में ‘Krishna Valley Premier League’ का हुआ आयोजन

पुंछ: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर अंतिम गांव जलास में भारतीय सेना की तरफ से ‘कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग’ का शुभारंभ किया गया। कृष्णा घाटी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजिन्द्र सिंह और डीडीसी चेयरपर्सन ताजीम अख्तर ने इसका उद्घाटन किया। पुंछ में सेना की तरफ से नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना की चोटियों के एकदम सामने स्थित सैन्य मैदान में आयोजित कराई जाने वाली प्रीमियर लीग में कुल 32 टीमें भाग ले रही हैं।

विजेता टीम को 3 लाख 50, 000 रूपए नगद और ट्राफी, उप-विजेता टीम को 1 लाख 50,000 रुपये नकद और ट्राफी दी जाएगी, जबकि हर मैच के मैन ऑफ द मैच को 5000 हजार रुपये नगद दिए जाएंगे। वहीं, मैन ऑफ टूर्नामेंट को 25,000 रुपये नगद दिए जाएंगे। कृष्णा घाटी प्रीमियर लीग के आयोजन से जुड़े एक शख्स ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, ‘‘यह आयोजन भारतीय सेना की तरफ से कराया जा रहा है।

इसमें साढे आठ लाख रुपये के करीब कैश प्राइज रखे गए हैं। इस टूर्नामेंट में 32 टीमें हिस्सा लेने जा रही हैं।’ उन्होंने कहा, ‘‘चार चार करके टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। आयोजन स्थल के बगल में ही पाकिस्तान है। ऐसी स्थिति में पाकिस्तान के ठीक बगल में होने के बावजूद इतना बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करवाना, मैं समझता हूं कि एक तरह का अजूबा है।’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘भारतीय सेना की तरफ से जिस तरह से पुंछ के युवाओं के लिए ये जो प्लेटफॉर्म मुहैया कराया गया है, यह एक तरह का सराहनीय कदम है जिसकी प्रशंसा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘पुंछ की तरफ से हम लोग भारतीय सेना का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं कि उन्होंने इतना बड़ा आयोजन यहां पर युवाओं के लिए करवाया।

आईपीएसल लेवल के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं। यह टूर्नामेंट बिल्कुल मुफ्त है। इसमें हिस्सा लेने वाले बच्चों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं वसूला जा रहा है। इसके अलावा, हम मीडिया का भी धन्यवाद करते हैं कि वो इस टूर्नामेंट को कवर कर रहे हैं।

Exit mobile version