न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को फॉलो ऑन मिलने पर टॉम लैथम (83) और डेवन कॉनवे (61) के अर्द्धशतकों की मदद से दूसरी पारी में तीन विकेट गंवाकर 202 रन बना लिये।
पहली पारी में 435 रन बनाने वाली इंग्लैंड ने मेज़बान न्यूज़ीलैंड को मात्र 209 रन पर ऑलआउट कर दिया। फॉलो ऑन के लिये उतरे सलामी बल्लेबाज लैथम ने 172 गेंद की जुझारू पारी में 11 चौकों के साथ 83 रन बनाये, जबकि कॉनवे ने 155 गेंद पर छह चौकों और एक छक्के के साथ 61 रन की पारी खेली।