Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

इंटर मियामी की तरफ से हांगकांग में मैच खेलेंगे Lionel Messi

 

फोर्ट लॉडरडेल: अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी अगले साल 4 फरवरी को अमेरिका के अपने फुटबॉल क्लब इंटर मियामी की तरफ से हांगकांग में मैच खेलेंगे। मेजर लीग सॉकर की टीम इंटर मियामी ने गुरुवार को इस कार्यक्रम की घोषणा की। इस मैच में मेसी और इंटर मियामी का सामना हांगकांग की फर्स्ट डिवीजन लीग में खेलने वाले शीर्ष खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई गई टीम से होगा।

इंटर मियामी के सह मालिक डेविड बैकहम ने यहां जारी बयान में कहा,‘‘ हांगकांग एक खूबसूरत शहर है जिसका खेल परिदृश्य शानदार है। अपने करियर के दौरान मैंने काफी समय एशिया में बताया तथा मैं इंटर मियामी को अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच इस खूबसूरत शहर में खेलने का मौका देने को लेकर बेहद खुश हूं।यह मैच हांगकांग स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसकी क्षमता 40000 दर्शकों की है।

Exit mobile version