विज्ञापन

LLC Masters: एशिया लॉयंस ने वर्ल्ड जायंट्स को 35 रन से हराया

मिस्बाह उल हक, शाहिद आफरीदी और अब्दुर रज्जाक के शानदार प्रदर्शन के दम पर एशिया लॉयंस ने वर्ल्ड जायंट्स को एलएलसी मास्टर्स के वर्षा बाधित मुकाबले में 35 रन से हरा दिया। मिस्बाह ने मात्र 19 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 24.

मिस्बाह उल हक, शाहिद आफरीदी और अब्दुर रज्जाक के शानदार प्रदर्शन के दम पर एशिया लॉयंस ने वर्ल्ड जायंट्स को एलएलसी मास्टर्स के वर्षा बाधित मुकाबले में 35 रन से हरा दिया। मिस्बाह ने मात्र 19 गेंदों में चार चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 44 रन बनाये जबकि तिलकरत्ने दिलशान ने 24 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 32 रन बनाये। एशिया लॉयंस ने 10 ओवर में तीन विकेट पर 99 रन का स्कोर बनाया।

इसके जवाब में वर्ल्ड जायंट्स 10 ओवर में पांच विकेट पर 64 रन का स्कोर ही बना सकी। क्रिस गेल ने 16 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 23 रन बनाये। एशिया लॉयंस के कप्तान आफरीदी ने पांचवें ओवर में गेल और लेंडल सिमंस को आउट कर टीम को सोमवार रात को जीत के रास्ते पर डाल दिया। बांग्लादेश के लेफ्ट आर्म स्पिनर अब्दुर रज्जाक ने आठवें ओवर में शेन वाटसन और रिकार्डो पॉवेल को आउट कर एशिया लॉयंस की जीत का मार्ग प्रशस्त किया। मैदान गीला होने के कारण मैच ढाई घंटे विलम्ब से शुरू हुआ और ओवरों की संख्या 10-10 कर दी गयी।

Latest News