Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लखनऊ सुपरजायंट्स ने नए कप्तान पर फैसला कर लिया है : संजीव गोयनका

Lucknow Supergiants : IPL फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) के मालिक संजीव गोयनका ने कहा कि टीम के नए कप्तान का फैसला हो गया है। IPL 2025 सीजन से पहले अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा की जाएगी।

IPL 2022-24 चक्र में LSG का नेतृत्व केएल राहुल ने किया था। हालांकि IPL 2023 में वह चोटिल होने के कारण बाहर हो गए थे जिसके बाद क्रुणाल पांडय़ा ने टीम की कप्तानी संभाली। लेकिन फ्रेंचाइजी ने पिछले महीने जेद्दा में हुई मेगा नीलामी से पहले दोनों को रिटेन नहीं करने का फैसला किया।

राहुल अब दिल्ली कैपिटल्स और क्रुणाल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में हैं, ऐसे में लखनऊ फ्रेंचाइजी के पास दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा T20 कप्तान मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम के साथ-साथ वेस्टइंडीज के विकेटकीपर-बल्लेबाज निकोलस पूरन के रूप में नेतृत्व के विकल्प हैं, जिन्होंने पहले राष्ट्रीय टीम का नेतृत्व किया था।

गोयनका ने सोमवार को भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के यूटय़ूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ‘लोग आसानी से हैरान हो जाते हैं। मुझे नहीं लगता कि आप आसानी से हैरान हो जाते हैं। यह तय हो चुका है। लेकिन हम अगले कुछ दिनों में इसकी घोषणा करेंगे। हमारी टीम में चार लीडर हैं – ऋषभ, पूरन, मार्करम और मिचेल मार्श।‘

उन्होंने आगे कहा, ‘वे सभी ऐसे लोग हैं जो जीतने की मानसिकता के साथ आगे बढ़ सकते हैं। ऋषभ में वह भूख और जुनून है कि वह जीतना चाहता है, और कुछ करना और दिखाना चाहता है। इसलिए टीम अच्छी है और हम खुश हैं।‘

लखनऊ ने पूरन को 21 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, साथ ही मयंक यादव और रवि बिश्नोई (11 करोड़-11 करोड़) के साथ-साथ आयुष बडोनी और मोहसिन खान की अनकैप्ड जोड़ी को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। मेगा नीलामी में उन्होंने पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदा।

Exit mobile version