Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बेनजेमा ही हैट्रिक से मैड्रिड ने अल्मेरिया को 4-2 से हराया

बार्सीलोना: करीम बेनजेमा की पहले हाफ में बनाई हैट्रिक की मदद से रीयाल मैड्रिड ने शनिवार को यहां स्पेनिश लीग में अल्मेरिया को 4-2 से हरा दिया।अल्मेरिया के खिलाफ इस जीत के साथ मैड्रिड की टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई है। बार्सीलोना ने इस बीच नौ खिलाड़ियों के साथ खेल रहे रीयाल बेटिस को 4-0 से हराकर अंक तालिका के शीर्ष पर 11 अंक की बढ़त बरकरार रखी है।

मैड्रिड को अगले सप्ताहांत ओसासुना के खिलाफ कोपा डेल रे का फाइनल खेलना है जबकि इसके तीन दिन बाद नौ मई को चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल में मैनचेस्टर सिटी से भिड़ना है। एल्शे ने इस बीच रेयो वालेकानो को 4-0 से हराकर सत्र की अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। अंतिम स्थान पर चल रहे एल्शे को रेलीगेशन (निचली लीग में खिसकना) से बचने के लिए अब भी 16 अंक की दरकार है जबकि सिर्फ छह मुकाबले बचे हैं।

Exit mobile version