Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

महाकुंभ: खेल जगत के दिग्गज और अजरुन पुरस्कार विजेता अशोक ध्यानचंद ने किया संगम में स्नान

महाकुंभ नगर (उप्र): महाकुंभ की दिव्यता की अनुभूति करने खेल जगत के दिग्गज भी यहां खिंचे चले आ रहे हैं और धावक हिमा दास एवं बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के बाद अब हॉकी खिलाड़ी अशोक कुमार ध्यानचंद ने भी शुक्रवार को यहां संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

अशोक कुमार ने ‘स्पोर्ट्स? अ वे ऑफ लाइफ’ नाम की संस्था के सेक्टर 10 स्थित शिविर में महाकुंभ और संगम स्नान को लेकर अपने अनुभव साझा करते हुए पत्रकारों से कहा कि यह एक ऐसा अनुभव है जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहन देने की जरूरत है और इसी उद्देशय़ से महाकुंभ मेले में यह शिविर लगाया गया है जहां बच्चों को खेल प्रवेशिका के माध्यम से खेल का ककहरा सीखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

शिविर में आईएमटी (इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी गाजियाबाद में ‘स्पोर्ट्स रिसर्च सेंटर’ के प्रमुख डॉ. कनिष्क पांडेय ने कहा कि महाकुंभ में खेलों को लेकर जागरूकता पैदा करने के लिए इस शिविर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

Exit mobile version