Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अपनी जोखिम पर टर्निंग पिच बनायें भारत -ऑस्ट्रेलिया की कप्तान हीली ने कहा

मेलबर्न: आस्ट्रेलियाई महिला टीम की नवनियुक्त कप्तान एलिसा हीली ने भारतीय टीम प्रबंधन को चुनौती देते हुए कहा है कि आगामी दौरे पर वे अपनी जोखिम पर र्टिनंग पिचें बनाये। हीली को शनिवार को मेग लनिंग के अचानक संन्यास के बाद सभी प्रारूपों में आस्ट्रेलिया का कप्तान बनाया गया । उन्होंने कहा कि भारत अगर र्टिनंग पिचें बनाता है तो उनके पास भी आला दर्जे के स्पिनर हैं ।

उन्होंने कहा,‘‘मैं देखना चाहती हूं कि वे कैसी विकेट बनाते हैं। हमारे पास अच्छा स्पिन आक्रमण है तो अगर वे ऐसा करते हैं तो अपनी जोखिम पर करें। मुझे गलत मत समझिये। भारत के पास भी मजबूत स्पिन आक्रमण है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘हमारे पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं। हमारे पास ऐश गार्डनर हैं जिसने इंग्लैंड में नौ विकेट लिये थे ।’’उन्होंने कहा ,‘‘ यह देखना रोचक होगा कि वे अच्छी और सपाट विकेट बनाते हैं क्या । मैने आईपीएल नुमाइशी मैच के अलावा वानखेड़े पर नहीं खेला है लिहाजा मैं इस अनुभव को लेकर रोमांचित हूं ।’’

Exit mobile version