Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

बैडमिंटन प्लेयर Malvika Bansod ने चीन ओपन में पैरिस ओलंपिक पदक विजेता तुनजुंग को हराया

चांग्झू: भारत की मालविका बंसोड़ ने शानदार प्रदर्शन करते चीन ओपन सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामैंट के महिला एकल के पहले दौर में पैरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को सीधे गेम में हराया। दुनिया की 43वें नंबर की खिलाड़ी ने पहले गेम में 3 गेम प्वाइंट बचाए और इंडोनेशिया की दुनिया की 7वें नंबर की खिलाड़ी तुनजुंग को 46 मिनट में 26-24, 21-19 से हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। 22 साल की मालविका अगले दौर में राष्ट्रमंडल खेलों की 2 बार की पदक विजेता क्रिस्टी गिल्मोर से भिड़ेंगी। महिला एकल में हालांकि अन्य भारतीय खिलाड़ियों आकर्षी कश्यप और सामिया इमाद फारूकी को शिकस्त का सामना करना पड़ा। आकर्षी को चीनी ताइपे की चियू पिन चियान के खिलाफ 15-21 19-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सामिया एकतरफा मुकाबले में क्रिस्टी के खिलाफ 9-21 7-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।

Exit mobile version