Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मनीष कौशिक, मंजू रानी मुस्तफा हज रूल होविक मेमोरियल टूर्नामेंट के फाइनल में

नयी दिल्ली: विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता मंजू रानी और मनीष कौशिक ने सर्वसम्मत फैसले से अपने मुकाबले जीतकर बोस्निया एवं हज्रेगोविना के साराजेवो में चल रहे मुस्तफा हजरूलाहोविक मेमोरियल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। मनीष (63 किग्रा) ने शुक्रवार को अपने अनुभव का इस्तेमाल किया और पूरे मुकाबले में आक्रामकता दिखाते हुए अफगानिस्तान के मोहम्मद सरावारी पर 5-0 से जीत हासिल की।

अब 2019 विश्व चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता मनीष का सामना फाइनल में फलस्तीन के मोहम्मद सऊद से होगा।मंजू (50किग्रा) ने भी हंगरी की पेट्रा मेजेई के खिलाफ इसी तरह का दबदबा दिखाते हुए ताकतवर मुक्कों से 5-0 से जीत हासिल की। विश्व चैम्पियनशिप 2019 की रजत पदक विजेता मंजू ने मुकाबले में काफी फुर्ती दिखायी और अपने दमदार मुक्कों से हंगरी की प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ीं।स्वर्ण पदक के लिए अब मंजू का सामना अफगानिस्तान की सादिया ब्रोमांड से होगा।

Exit mobile version