सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को टीम की कमान सौंपी है। फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की।
हैदराबाद ने दिसंबर 2022 में पूर्व कप्तान केन विलियम्सन को टीम से रिलीज़ कर दिया था, जिसके बाद मार्करम को इस जिम्मेदारी के लिये चुना गया। मार्करम हाल ही में समाप्त हुए एसए20 टूर्नामेंट को जीतने वाली सनराइजर्स ईस्टर्न केप के कप्तान थे। साथ ही वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनानेे के मामले में तीसरेे स्थान पर रहे।विस्तृत समाचार के लिए ह