Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना मुझे अच्छा लगता था : गुप्टिल

Martin Guptill & Rohit Sharma : व्हाइट बॉल क्रिकेट के दिग्गज न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने लीजेंड 90 लीग में सिर्फ 49 गेंदों पर नाबाद 160 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने IPL में रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करने के अपने दिनों को याद किया। गुप्टिल, जिन्होंने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से बिग बॉयज यूनिकरी को अकेले ही ध्वस्त कर दिया। उन्होंने पारी के दौरान कुछ शानदार शॉट्स लगाए। दिलचस्प बात यह है कि गुप्टिल ने 2016 IPL में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी की थी।

अपने शानदार प्रदर्शन के बाद गुप्टिल से पूछा गया कि वह किस क्रिकेटर के साथ पारी की शुरुआत करना चाहेंगे, तो न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ने जवाब दिया, ‘मैंने पहले भी उनके साथ पारी की शुरुआत की है, मुझे रोहित शर्मा के साथ बल्लेबाजी करना अच्छा लगता है।‘ गुप्टिल ने भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का सामना करने के लिए अपनी उत्सुकता भी जाहिर की। उन्होंने कहा,‘मैं हार्दिक पंड्या का सामना करना चाहूंगा।’ हमने पिछले कुछ सालों में कई शानदार मुकाबले खेले हैं।‘

गुप्टिल की तरह ही रोहित शर्मा भी सफेद गेंद के क्रिकेट में आधुनिक समय के महान खिलाड़ी हैं। दोनों बल्लेबाजों ने सीमित ओवरों के प्रारूप में ओपनिंग की नई परिभाषा गढ़ी है, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को आसानी से छक्के लगाकर ध्वस्त करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं। गुप्टिल और रोहित वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों के वर्ग का भी हिस्सा हैं।

जहां गुप्टिल लीजेंड 90 लीग में आसानी से रन बना रहे थे, वहीं रोहित शर्मा रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार शतक के साथ फॉर्म में वापसी कर रहे थे।

Exit mobile version