विज्ञापन

Bengaluru FCऔर NorthEast United के बीच हुआ मुकाबला

बेंगलुरु: बेंगलुरु एफसी ने शिवशक्ति नारायणन के देर किये गये गोल की मदद से नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मुकाबला 1-1 से ड्रा के बाद अंक बांटे। रविवार श्री कांतिरावा स्टेडियम में खेले गये।

मुकाबले में नेस्टर अल्बियाच ने 86 मिनट में गोल दागकर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को बढ़त दिलाई। बेंगलुरु एफसी की ओर से 90 प्लस पांचवें मिनट में शिवशक्ति नारायणन ने गोलकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी 29 दिसंबर को एफसी गोवा से मुकाबला करेगा।

Latest News