न्यूयॉर्क: मेजर लीग फुटबॉल खिलाड़ी संघ ने बताया कि लियोनेल मेस्सी को इंटर मियामी के साथ एमएलएस अनुबंध के सालाना अनुबंध के दो करोड़ 40 लाख डॉलर मिले हैं। मेस्सी को बाकी सभी खिलाड़ियों के कुल वेतन से ज्यादा मिलता है । उनकी मूल तनख्वाह एक करोड़ 20 लाख डॉलर है और कुल मिलने वाली रकम दो करोड़ 40 लाख डॉलर से ऊपर है। मेस्सी को लीग में सबसे नीचे काबिज ओरलैंडो सिटी के 9.6 मिलियन डॉलर कुल वेतन से दुगुना मिलता है।