विज्ञापन

SA 20 Champion बने एमआई केपटाउन का Rashid Khan, सनराइजर्स को मिली हार 

कैगिसो रबाडा ने जैसे ही 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन को आउट किया, मैदान पर आये 22000 से ज्यादा दर्शकों के बीच एमआई के नीले झंडे लहराते दिखाई देने लगे। 

- विज्ञापन -

जोहानिसबर्ग: पिछली दो बार आखिरी स्थान पर रही एमआई केपटाउन ने राशिद खान की कप्तानी में तीसरे सत्र में चमत्कारिक प्रदर्शन करते हुए दो बार की चैम्पियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को वांडर्स पर खेले गए फाइनल में बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर 76 रन से हराकर एसए 20 खिताब अपने नाम किया। कैगिसो रबाडा ने जैसे ही 19वें ओवर की चौथी गेंद पर रिचर्ड ग्लीसन को आउट किया, मैदान पर आये 22000 से ज्यादा दर्शकों के बीच एमआई के नीले झंडे लहराते दिखाई देने लगे।

पूरा स्टेडियम अपने स्थानीय नायक ‘रबाडा रबाडा’ के शोर से गूंज उठा जिन्होंने 3.4 ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये । वहीं ट्रेंट बोल्ट ने चार ओवर में सिर्फ नौ रन देकर दो विकेट लिए। जीत के लिये 182 रन का पीछा करते हुए सनराइजर्स 105 रन पर आउट हो गए। पिछले दो मैचों में जोबर्ग सुपर किंग्स और पार्ल रॉयल्स पर लगातार जीत दर्ज करके आई एडेन माक्ररम की टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी और टॉम एबेल (30) और टोनी डि जोर्जी (26) को छोड़कर उनका कोई बल्लेबाज नहीं चल सका।

एमआई के स्पिनर जॉर्ज लिंडे ने चार ओवर में 20 रन देकर दो विकेट चटकाये। पिछले साल टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान को सेमीफाइनल तक ले जाकर क्रिकेट जगत को चौंकाने वाले दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। वह इससे पहले इसी टूर्नामेंट में टी20 प्रारूप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने थे। लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची एमआई केपटाउन ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए काफी आक्रामक शुरूआत की और रियान रिकेलटन तथा रासी वान डेर डुसेन ने दस रन प्रति ओवर से भी अधिक तेजी से रन बनाये।

क्रेग ओवरटन ने पहला ओवर किफायती डाला जिसमें तीन ही रन बन सके लेकिन मार्को यानसेन को दूसरे ओवर में रिकेलटन ने डीप थर्ड मैन और फाइन लेग पर छक्के लगाये जबकि सिर के ऊपर से स्ट्रेट चौका जड़ा। वहीं वान डेर डुसेन ने अगले ओवर में ओवरटन को नसीहत देते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर से छक्का लगाया। रिकेलटन ने यानसेन का आत्मविश्वास तोड़ने में कोई कसर नहीं रखी और चौथे ओवर में उन्हें दो शानदार छक्के लगाकर रनगति को तेजी से आगे बढाना जारी रखा।

पहले आफ स्टम्प से बाहर जाती शॉर्ट गेंद पर उन्होंने लेग साइड में छक्का लगाया और फिर कलाई का कमाल दिखाते हुए स्क्वेयर लेग के ऊपर शॉट खेलकर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया। इसके बाद हालांकि एमआई केपटाउन को लगातार दो झटके लगे । पांचवें ओवर में ओवरटन को वान डेर डुसेन ने छक्का जड़ा लेकिन आखिरी गेंद पर रिकेलटन (15 गेंद में चार छक्के और एक चौका) का विकेट लेकर उन्होंने सनराइजर्स को बड़ी सफलता दिलाई। कैच लियाम ग्लीसन ने लपका।

अगले ही ओवर में डॉसन ने रीजा हेंडरिक्स को खाता खोलने का मौका दिये बगैर आउट करके एमआई केपटाउन को दूसरा झटका दिया । पावरप्ले के बाद स्कोर दो विकेट पर 52 रन था। दो विकेट गिरने के बाद रनगति पर अंकुश लग गया और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर डॉसन ने सातवें ओवर में सिर्फ चार ही रन दिये । वान डेर डुसेन शुरू ही से असहज लग रहे थे और 25 गेंद में 23 रन बनाने के बाद डॉसन को आगे बढकर खेलने के प्रयास में चूके लेकिन विकेट के पीछे ट्रिस्टन स्टब्स ने गिल्लियां बिखेरने में चूक नहीं की।

जवाब में सनराइजर्स कभी भी मैच में वापसी करते नजर नहीं आये और तीन ओवर के भीतर फॉर्म में चल रहे उसके दो युवा बल्लेबाज डेविड बडिंघम  (पांच) और जोर्डन हरमान (एक) पवेलियन लौट गए। बडिंघम को रबाडा ने और हरमान को ट्रेंट बोल्ट ने पवेलियन भेजा। एबेल भी 25 गेंद में 30 रन बनाकर लिंडे की गेंद पर रिकेलटन की चुस्त स्टंपिंग का शिकार हुए। सनराइजर्स का स्कोर दसवें ओवर में तीन विकेट पर 65 रन हो गया और एमआई के कप्तान राशिद ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए डि जोर्जी को पगबाधा आउट करके अगले ओवर में उसे एक और झटका दिया।

एमआई के गेंदबाजों ने मिलकर दबाव बनाना जारी रखा और लिंडे ने जैसे ही अगले ओवर में माक्ररम को रबाडा के हाथों लपकवाया, सनराइजर्स मुकाबले से लगभग बाहर ही हो गए। ट्रिस्टन स्टब्स (15) और जानसेन (पांच) को क्रमश: बोल्ट और रबाडा ने आउट करके रही सही उम्मीदें भी ध्वस्त कर दी।

Latest News