Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

श्रीलंका के दौरे पर मोदी ने 1996 की विश्व विजेता टीम से की मुलाकात

कोलंबो: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पड़ोसी देश श्रीलंका के अपने संक्षिप्त दौरे में 1996 की वनडे क्रिकेट विश्व विजेता टीम के खिलाड़ियों से मुलाकात की। मोदी ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा करते हुये लिखा “ क्रिकेट से जुड़ें।

1996 की श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सदस्यों से बातचीत करके बहुत खुशी हुई, जिसने उस साल विश्व कप जीता था। इस टीम ने अनगिनत खेल प्रेमियों की कल्पना पर कब्ज़ा कर लिया था।”

श्रीलंकाई क्रिकेट के पूर्व खिलाड़ी सनत जयसूर्या ने भी क्रिकेट टीम के साथ प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की तस्वीरें एक्स पर साझा की। उन्होंने लिखा, “ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलने का शानदार अवसर देने के लिए धन्यवाद। यह वास्तव में एक यादगार और प्रेरणादायक अनुभव था। श्रीलंका के लोग हमारे सबसे कठिन समय के दौरान आपके और भारत के लोगों द्वारा दिए गए उदार समर्थन को हमेशा याद रखेंगे। मैंने उत्तर और पूर्व में क्रिकेट को बढ़ावा देने में मदद करने के लिए जाफना में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्थापित करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री से सम्मानपूर्वक समर्थन का अनुरोध किया। आपके समय, दयालुता और निरंतर मित्रता के लिए एक बार फिर धन्यवाद।”

जयसूर्या ने मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि 1996 वनडे विश्व कप की क्रिकेट टीम के लिए प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करना एक शानदार अवसर था। गौरतलब है कि 2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चौथी श्रीलंका यात्रा है। पिछले साल दिसंबर में श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने उन्हें इस यात्रा का निमंत्रण दिया था।

Exit mobile version