Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Mohammed Siraj की ICC ODI गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर हुई वापसी

दुबईः भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज हाल में समाप्त हुए एशिया कप फाइनल में छह विकेट झटकने के शानदार प्रदर्शन के बाद पुरुषों की आईसीसी वनडे गेंदबाजी रैकिंग में फिर से नंबर एक स्थान पर पहुंच गए। सिराज ने जनवरी में गेंदबाजों की रैंिकग में शीर्ष स्थान हासिल किया था लेकिन मार्च में जोश हेजलवुड ने उन्हें इस स्थान से हटा दिया था। एशिया कप के फाइनल में अपने यादगार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को महज 50 रन में समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले सिराज को आठ पायदान का फायदा हुआ। फाइनल में भारत 10 विकेट से जीता था।
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव तीन पायदान के नुकसान से नौवें स्थान पर खिसक गए। तेज गेंदबाजी के अगुआ जसप्रीत बुमराह दो पायदान के लाभ से 27वें जबकि हार्दिक पंड्या आठ पायदान के लाभ से 50वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने अपना क्रमश: दूसरा और 10वां स्थान बरकरार रखा है। वहीं स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक स्थान के फायदे से आठवें नंबर पर पहुंचने में सफल रहे। आल राउंडर की सूची में भारतीयों में शीर्ष 20 में केवल पंड्या शामिल हैं जो एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर काबिज हुए।
Exit mobile version