मोहित शर्मा बोले, यह याद दिलाने के लिए शुक्रिया कि मेरी उम्र बढ़ रही है

गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने रविवार को यहां ‘डेथ ओवरों’ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर

अहमदाबाद: गुजरात टाइटन्स के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने रविवार को यहां ‘डेथ ओवरों’ में शानदार प्रदर्शन की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभायी जिससे टीम सात विकेट की जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

मोहित ने 25 रन देकर तीन विकेट झटके जिससे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आठ विकेट पर 162 रन ही बना सकी जबकि पिछले मैच में टीम ने आईपीएल का रिकॉर्ड स्कोर तीन विकेट पर 277 रन बनाया था।

मोहित 35 साल और 195 दिन के हो गये हैं जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। रवि शास्त्री ने उनका स्वागत यह कहकर किया कि वह ‘उम्र के साथ बेहतर होते जा रहे हैं’ इस पर मोहित ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘‘मुझे यह याद दिलाने के लिए धन्यवाद सर कि मेरी उम्र बढ़ रही है। ’’

- विज्ञापन -

Latest News