Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

MS धोनी ने खोला राज, बताई संन्यास लेने की असली वजह!

मुंबई: न्यूजीलैंड के खिलाफ 2019 विश्व कप सैमीफाइनल में रन आऊट होकर महेंद्र सिंह धोनी का पवेलियन लौटना भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे निराशाजनक पलों में से एक है। उस मैच में 18 रन से हारकर भारत के विश्व कप से बाहर होने के चार साल बाद धोनी ने खुलासा किया कि यही वह पल था जब उन्हें स्पष्ट हो गया कि उनका अंतर्राष्ट्रीय कैरियर खत्म हो गया है।

मार्टिन गुप्टिल ने जब मैनचेस्टर में उस मैच में धोनी को रन आऊट किया तब शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यह धोनी का भारत के लिए आखिरी मैच है। धोनी ने कहा, एक करीबी मुकाबले में जज्बात पर काबू रखना मुश्किल होता है, खासकर जब आप हार गए हो। उन्होंने कहा, मैंने तय कर लिया था कि यह भारत के लिए बतौर क्रिकेटर मेरा आखिरी दिन है। उसके एक साल बाद मैने संन्यास की घोषणा की लेकिन मैने उसी दिन फैसला ले लिया था।

उन्होंने कहा, हमें फिटनैस पर नजर रखने के लिए मशीनें दी जाती थी और जब भी मैं ट्रेनर को इसे लौटाने जाता तो वह कहते कि अभी अपने पास रखो। अब मैं उनसे कैसे कहता कि मुझे इसकी जरूरत नहीं है और होगी भी नहीं। उस समय तक मैने संन्यास का ऐलान नहीं किया था। धोनी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने से देश का प्रतिनिधित्व करने का दुर्लभ मौका भी चला गया।

Exit mobile version