Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

मुम्बई ने मप्र को पांच विकेट से हराकर जीता सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब

बेंगलुरु: सूर्यकुमार यादव (48) अजिंक्‍य रहाणे (37) और सूर्यांश शेगड़े (नाबाद 36) रनों की शानदार पारियों की बदौलत मुम्बई ने रविवार को फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश को पांच विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 का खिताब अपने नाम किया। आतिशी बल्लेबाजी करने वाले सूर्यांश शेगड़े को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ तथा टूर्नामेंट में 469 रन बनाने वाले अजिंक्‍य रहाणे को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

मध्यप्रदेश के 175 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 15 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और कप्तान कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी संभालने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में त्रिपुरेश सिंह ने श्रेयस अय्यर(16) को आउट कर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये सूर्यकुमार यादव ने शानदार पारी खेलते हुए 35 गेंदों में चार चौके और तीन छक्के लगाते हुये (48) रनों की पारी खेली। शिवम दुबे नौ रन बनाकर आउट हुये। अजिंक्य रहाणे ने 30 गेंदों में चार चौकों की मदद से (37) रन बनाये। अथर्व अंकोलेकर छह गेंदेां में (नाबाद 16) और सूर्यांश शेगड़े 15 गेंदों में (नाबाद 36) रनों की आतिशी पारी खेली। मुम्बई ने 17.5 ओवर में 180 रन बनाकर पांच विकेट से मुकाबला और खिताब अपने नाम किया।

Exit mobile version