Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप: संजीत और वरिंदर ने की मुकाबले में शानदार शुरुआत

 

शिलांग: एशियाई चैंपियनशिप 2021 के स्वर्ण पदक विजेता संजीत (92 किग्रा) और तीन बार के राष्ट्रीय चैंपियन वरिंदर सिंह (60 किग्रा) ने आसान जीत दर्ज कर रविवार को यहां एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में शानदार शुरुआत की। सेना की तरफ से खेल रहे संजीत ने शुरू से आक्रामक रवैया अपनाया और कर्नाटक के जगदीश्वरन जे को पहले राउंड में ही हरा दिया। रेफरी ने पहले राउंड में ही मुकाबला रोक कर संजीत को विजेता घोषित किया।

संजीत मंगलवार को प्री क्वार्टर फाइनल में चंडीगढ़ के सावन गिल से भिड़ेंगे। रेलवे का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिंदर ने बिहार के अमलेश कुमार के खिलाफ सतर्क शुरुआत की लेकिन मुकाबला आगे बढ़ने के साथ उनका आत्मविश्वास बढ़ता गया और उन्होंने आखिर में 5-0 से जीत दर्ज की। उनका अगला मुकाबला महाराष्ट्र के विशाल नूपे से होगा। इस बीच राजस्थान के हर्ष चौधरी (80 किग्रा) ने उत्तर प्रदेश के शिवम सैनी को 5-0 से हराया।

उनका सामना अब जम्मू कश्मीर के चंद्र देव सिंह से होगा। पंजाब के जशनप्रीत सिंह (71 किग्रा) ने गुजरात के मोहम्मद मोइन शेख के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की। छह बार के एशियाई पदक विजेता असम के शिव थापा (63.5 किग्रा) को शुरुआती दौर में बाई मिली थी और सोमवार को उनका मुकाबला हिमाचल प्रदेश के अभिनाश जम्वाल से होगा। इसी तरह से सेना के अमित पंघाल (51 किग्रा) सोमवार को महाराष्ट्र के शिवाजी का सामना करेंगे। इस चैंपियनशिप में 350 से अधिक मुक्केबाज 13 भार वर्गों में भाग ले रहे हैं।

Exit mobile version