Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

न्यूजीलैंड ने बंगलादेश को सात विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से जीती

मीरपुर: बंगलादेश बनाम न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबल में आज न्यूजीलैंड ने विल यंग (70) और हेनरी निकल्स (50) के अर्ध शतकों की बदौलत बंगलादेश को 91 गेंदे शेष रहते सात विकेट से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत ली है। सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

न्यूजीलैंड ने ऐलन (28) और फ़ॉक्सक्रॉफ़्ट शून्य का विकेट दस ओवर पहले 49 रन पर दो विकेट खोने के बाद संभलकर खेलते हुए 34.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट विल यंग के रूप में गिरा। उसने 80 गेंदों में 70 रन बनाये और उसे नासुम अहमद ने बोल्ड आउट किया। उस समय टीम का स्कोर 30वें ओवर में तीन विकेट पर 130 रन था। उसके बाद बल्लेबाजी करने आये हेनरी निकल्स नाबाद (50) और ब्लंडल नाबाद (23) रन की बदौलत 175 रन बनाकर बंगलादेश को सात विकेट से हरा दिया। बंगलादेश की ओर से शोरिफ़ुल इस्लाम को दो विकेट मिले जबकि नासुम अहमद के खाते में एक विकेट गया।

Exit mobile version