Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

अब JioHotstar पर मुफ्त लीजिए IPL के सभी मैचों का आनंद

मुंबई: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जियो के मौजूदा और नए ग्राहक 299 रुपए या इससे अधिक के प्लान के जरिए जियोहॉटस्टार पर मुफ्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैचों का आनंद उठा सकेंगे। इस अनलिमिटेड क्रिकेट ऑफर में ग्राहकों को टीवी/मोबाइल पर 90-दिन का मुफ्त जियोहॉटस्टार सबसक्रिप्शन मिलेगा और वो भी 4के क्वालिटी में। यानी ग्राहक 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल क्रिकेट सीजन का मुफ्त में आनंद उठा सकेंगे। जियो हॉटस्टार पैक 22 मार्च 2025 यानी आईपीएल क्रिकेट सीजन के शुरुआती मैच के दिन से 90 दिनों की अवधि के लिए वैद्य होगा।

जियोफाइबर या जियोएयरफाइबर का मुफ्त ट्रायल कनैक्शन भी मिलेगा। अल्ट्रा-फास्ट इंटरनैट का मुफ्त ट्रायल कनैक्शन 50 दिनों तक फ्री रहेगा। ग्राहक 4के में क्रिकेट देखने के बेहतरीन अनुभव के साथ शानदार होम एंटरटेनमैंट का लाभ भी उठा सकेंगे। इस मुफ्त ट्रायल कनैक्शन के साथ 800 से अधिक टीवी चैनल, 11 से अधिक ओटीटी ऐप, अनलिमिटेड वाईफाई भी मिलेगा। ऑफर का फायदा 17 मार्च से 31 मार्च 2025 के बीच ले सकेंगे। इस ऑफर के लिए मौजूदा जियो सिम उपयोगकर्ता को कम से कम 299 रुपए वाला रिचार्ज कराना होगा। वहीं नए जियो सिम ग्राहकों को भी 299 रुपए या उससे अधिक वाले प्लान वाला नया जियो सिम लेना होगा।

Exit mobile version