Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NZ vs Pak, 2nd T20I: न्यूजीलैंड ने पाक को हराकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

डुनेडिन: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपना दबदबा कायम रखते हुए यूनिवर्सिटी ओवल में खेले गए दूसरे मैच में 5 विकेट से आसान जीत दर्ज कर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। बारिश के कारण 15 ओवर के मैच में बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने के बाद पाकिस्तान ने कप्तान सलमान अली आगा की 28 गेंदों पर 46 रन की पारी की बदौलत 135/9 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे। शादाब खान (26) और शाहीन शाह अफरीदी (नाबाद 22) दौरे पर आई टीम के लिए अन्य महत्वपूर्ण रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। मेजबान टीम के लिए बेन सियर्स, ईश सोढी, जैकब डफी और जेम्स नीशम ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में सलामी जोड़ी टिम सीफर्ट (45) और फिन एलन (38) ने पहले विकेट के लिए 66 रन की तेज साझेदारी की, जिससे न्यूजीलैंड ने 13.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान के लिए हारिस राउफ ने 2 विकेट लिए। एलेन ने सातवें ओवर में जहानदाद खान की गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर अपनी आक्रामकता जारी रखी और अगली गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। 16 गेंदों पर 38 रन बनाकर उन्होंने सुनिश्चित किया कि ब्लैक कैप्स 7 ओवर में 88/2 के स्कोर पर मजबूती से नियंत्रण में थे और उन्हें इतनी ही गेंदों पर सिर्फ 48 रन की जरूरत थी।


(15 Overs game due to rain)

PAK 135/9 (15)

NZ 137/5 (13.1) New Zealand won by 5 wkts

Exit mobile version