Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

NZ vs SL, 1st T20I : न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मुक़ाबले में श्रीलंका को 8 रनों से हराया

माऊंट मोनगानुई: डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवैल के अर्धशतकों के अलावा दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 105 रन की भागीदारी से न्यूजीलैंड ने 3 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में श्रीलंका पर 8 रन से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के 8 विकेट पर 172 रन के स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका का स्कोर बिना विकेट गंवाए 121 रन से 8 विकेट पर 164 रन हो गया। मिचेल ने 62 और ब्रेसवैल ने 59 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं। पाथुम निसांका के 60 गेंद में 90 रन बनाने और कुसल मैंडिस (46 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी के बाद न्यूजीलैंड का लक्ष्य नाकाफी लग रहा था और श्रीलंका आसान जीत की ओर बढ़ रहा था। मैंडिस 14वें ओवर में आऊट हो गए जिसमें जैकब डफी ने 1 रन देकर 3 विकेट झटके। कामिंदु मैंडिस और कुसल परेरा भी इसी ओवर में आऊट हो गए। निसांका 19वें ओवर में आऊट हुए तब स्कोर पांच विकेट पर 153 रन था। श्रीलंका को जीत के लिए बस 20 रन की जरूरत थी।

Exit mobile version