Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर ने दिया बड़ा बयान, बोली – नहीं करूंगी राजनीति, ओलंपिक में देश के लिए स्वर्ण पदक जीतना है लक्ष्य

भिवानी: पैरिस ओलंपिक में देश के लिए 2 कांस्य पदक जीतने वाली निशानेबाज मनु भाकर का सोमवार को उनके ननिहाल चरखी दादरी में भव्य स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित किया गया। मनु ने अपने ननिहाल के सम्मान को ताउम्र याद रखने की बात कही। उन्होंने साथ ही कहा, ‘मैं राजनीति में नहीं आऊंगी। बल्कि अपने खेल पर ध्यान देते हुए ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतना ही मेरा लक्ष्य है।’ उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी हो उसकी सोच पर निर्भर रहता है कि वे राजनीति करें या फिर युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करें।

मनु ने कहा, ‘मेरा ध्यान सिर्फ देश के लिए स्वर्ण जीतने का है। अभी राजनीति नहीं करूंगी।’ सम्मान समारोह में पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान और भाजपा नेता बबीता फोगाट सहित कई राजनेता मौजूद थे। मनु ने कहा, ‘जो सम्मान मिल रहा है, उसी उत्साह के साथ ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने के लिए जज्बा भी बढ़ रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘देश के लिए पदक जीतने का लक्ष्य रखें, सफलता अवश्य मिलेगी।’

Exit mobile version