Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

T20 World Cup Asia Qualifier Final में ओमान ने नेपाल को सुपर ओवर में 11 रन से हराया

 

कीर्तिपुर: ओमान ने रविवार को पुरुष टी-20 विश्वकप एशिया क्वालीफायर फाइनल के रोमांचक मुकाबले के सुपरओवर में नेपाल को 11 रन से हरा दिया है। नेपाल ने आज सुबह टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित पॉडेल के 37 गेंदों में नाबाद 52 रन और गुलशन झा 25 गेंदों में 54 रन की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 184 रन का स्कोर खड़ा किया।

इसके बाद नेपाल कें गेदबाजों ने अंतिम ओवरों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओमान को 184 रनों पर रोककर मुकाबले को टाई करा दिया। सुपर ओवर ओमान ने 21 रन बनाये। वहीं नेपाल एक विकेट पर 10 रन ही बना सका और मुकाबला 11 रनों से हार गया।

Exit mobile version