विज्ञापन

एथलेटिक बिलबाओ को हराकर ओसासुना कोपा कप के फाइनल में

मैड्रिड: ओसासुना ने कोपा डेल रे फुटबॉल प्रतियोगिता में एथलेटिक बिलबाओ को उलटफेर का शिकार बना कर लगभग दो दशक में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।मंगलवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक चला। स्थानापन्न पाब्लो इबनेज ने 116वें मिनट में गोल दागा जिससे ओसासुना ने 2-1 के कुल योग से जीत दर्ज.

मैड्रिड: ओसासुना ने कोपा डेल रे फुटबॉल प्रतियोगिता में एथलेटिक बिलबाओ को उलटफेर का शिकार बना कर लगभग दो दशक में पहली बार फाइनल में प्रवेश किया।मंगलवार को खेला गया यह मैच अतिरिक्त समय तक चला। स्थानापन्न पाब्लो इबनेज ने 116वें मिनट में गोल दागा जिससे ओसासुना ने 2-1 के कुल योग से जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले ओसासुना ने 2005 में कोपा कप के फाइनल में प्रवेश किया था।

ओसासुना ने सेमीफाइनल के पहले दौर का मैच 1-0 से जीता था। एथलेटिक ने 33वें मिनट में इनाकी विलियम्स के गोल से कुल स्कोर को बराबर कर दिया जिससे मैच अतिरिक्त समय तक ंिखच गया।ओसासुना फाइनल में बार्सिलोना या रियाल मैड्रिड से भिड़ेगा। बार्सिलोना ने पहले चरण में 1-0 से बढ़त हासिल कर रखी है और वह दूसरे चरण के मैच को ड्रॉ कराने पर भी फाइनल में पहुंच जाएगा।

Latest News