हांगझोउ: मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने बुधवार को मिश्रित 35 किलोमीटर पैदल चाल स्पर्धा में कांस्य पदक जीता लिया है। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज 35 किमी पैदल चाल मिश्रित टीम स्पर्धा में मंजू रानी और राम बाबू की जोड़ी ने कांस्य पदक जीता है। इसी स्पर्धा में चीन को स्वर्ण और जापान ने रजत पदक जीता है।
इस पदक के साथ भारत की यहां चल रहे एशियाई खेलों में कुल पदकों की संख्या 70 हो गई है और इसकी के साथ भारत ने एशियाई खेलों में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बराबरी कर ली है। उल्लेखनीय है कि भारत ने 2018 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में 16 स्वर्ण, 23 रजत, 31 कांस्य समेत कुल 70 पदक हासिल किए थे।