Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

सईम के शतक और सलमान के हरफनमौला प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

PAK Defeated SA : हरफनमौला खिलाड़ी सलमान आगा के कैरियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को पहले एक दिवसीय क्रिकेट मैच में तीन विकेट से हराया। सलमान ने 90 गेंद में नाबाद 82 रन बनाकर टीम को तीन गेंद बाकी रहते जीत दिलाई।

सलमान ने गेंदबाजी में भी दिखाया कमाल-
इससे पहले उन्होंने गेंदबाजी का कमाल दिखाते हुए अपनी ऑफ स्पिन से 32 रन देकर चार विकेट चटकाये थे। दक्षिण अफ्रीका की टीम नौ विकेट पर 239 रन ही बना सकी थी ।

सलमान को मिला जीवनदान-
पाकिस्तान ने 240 रन के लक्षय़ के जवाब में 20वें ओवर में चार विकेट 60 रन पर गंवा दिये थे। सलमान को एडेन मार्कराम की गेंद पर विकेट के पीछे जीवनदान मिला जब वह छह रन पर थे। इसके बाद उन्होंने कोई मौका नहीं दिया ।

सईम ने लगाया दूसरा वनडे शतक-
वहीं सईम ने दूसरा वनडे शतक लगाते हुए 119 गेंद में 109 रन बनाये। वह कैगिसो रबाडा को पुल शॉट खेलने के प्रयास में फाइन लेग में कैच दे बैठे। उन्होंने सलमान के साथ 141 रन की साझेदारी की।

SA ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 70 रन बनाए-
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनने वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को टोनी डि जोर्जी और रियान रिकेलटन ने अच्छी शुरूआत दी और पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 70 रन बना लिये। इसके चार ओवर बाद ही हालांकि दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 88 रन था, सलमान ने शीर्षक्रम की बखिया उधेड़ दी।

क्लासेन ने बनाए 86 रन-
हेनरिक क्लासेन ने 97 गेंद में 86 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

Exit mobile version