दुबई: पाकिस्तान क्रिकेट टीम 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले चैंपियन्स ट्रॉफी के अहम मुकाबले के लिए बृहस्पतिवार को यहां पहुंची। पाकिस्तान को टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से 60 रन से मिली हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर लाने की उम्मीद है।
टीम सीनियर बल्लेबाज फखर जमां के बिना दुबई पहुंची। फखर बुधवार को कराची में न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रतियोगिता के पहले मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। बाद में वह घुटने की चोट के फिर उभरने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए और उनकी जगह इमाम उल हक को टीम में शामिल किया गया।
पाकिस्तानी टीम कराची से पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के विशेष विमान से यहां पहुंची।
टीम के साथ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के छह अधिकारी और अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी थे। नकवी टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान और चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के बीच बहु प्रतीक्षित मुकाबले की व्यवस्था की देखरेख करेंगे। भारत हाइब्रिड मॉडल समझौते के अनुसार अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
इससे पहले पीसीबी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की प्रतियोगिता तकनीकी समिति से मंजूरी मिलने के बाद फखर की जगह इमाम को टीम में शामिल किया।