Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

डोपिंग टेस्ट में फेल होने पर Paul Pogba पर लग सकता है बैन

नई दिल्लीः फ्रांसीसी मिडफील्डर पॉल पोग्बा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। डोपिंग टेस्ट में फेल होने के चलते उन्हें फुटबॉल से निलंबित कर दिया गया है। इटली के नेशनल एंटी-डोपिंग ट्रिब्यूनल ने सोमवार को यह फैसला लिया। इस फैसले से मिडफील्डर के खेल करियर पर बड़ा सवाल पैदा हो गया है। बीबीसी के अनुसार, ट्रिब्यूनल ने कहा कि 20 अगस्त को जुवेंटस ने 3-0 से यूडिनीस को मात दी थी। इस मैच में पोग्बा को बेंच पर ही रखा गया। डोप टेस्ट में पोग्बा के सैंपल में टेस्टोस्टेरोन की मात्र अधिक थी। एनएडीओ इटालिया ने कहा कि पोग्बा ने डोपिंग रोधी नियमों का उल्लंघन किया था, जब उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ गैर-अंतजर्त टेस्टोस्टेरोन मेटाबोलाइट्स मिला।

टेस्टोस्टेरोन एक हार्मोन है, जो एथलीटों की सहनशक्ति को बढ़ाता है। पोग्बा के पास एनएडीओ को परिणाम का प्रति-वेिषण प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय है। डोपिंग का दोषी पाए जाने पर उन्हें फुटबॉल से चार साल तक के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है। जुवेंटस ने एक बयान जारी कर इसे स्वीकार किया और कहा कि वे अपने अगले कदम पर विचार कर रहे हैं। 2018 विश्व कप विजेता घुटने और हैमस्ट्रिंग की चोटों के कारण पिछले सीज़न में अधिकांश समय नहीं खेल पाए थे और घुटने की सजर्री के कारण कतर में विश्व कप फाइनल में फ्रांस की दौड़ से भी अनुपस्थित रहे थे।

Exit mobile version