Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

पीसीबी ने किया बड़ा एलान, पाकिस्तान में ही होगी चैम्पियंस ट्रॉफी, इन तीन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच

लाहौर: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कराची, लाहौर और रावलपिण्डी को चुना है। भारत की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए हाइब्रिड मॉडल की अटकलों के बीच पीसीबी ने कहा है कि टूर्नामैंट पाकिस्तान में ही होगा।

पिछली बार इंगलैंड में 2017 में हुई चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल फरवरी मार्च में हो सकती है। भारत ने अभी तक अपनी भागीदारी की पुष्टि नहीं की है और ऐसी अटकलें हैं कि आईसीसी हाइब्रिड मॉडल का उपयोग करके भारत के मैच तटस्थ स्थान पर करा सकता है, अगर भारतीय टीम को सरकार से यात्र की मंजूरी नहीं मिलती है तो।

आईसीसी ने साफ तौर पर कहा है कि वह किसी सदस्य देश को उसकी सरकारी नीति का उल्लंघन करने को नहीं कहेगा। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा, हमने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के मैचों के लिए शैड्यूल भेज दिया है। आईसीसी के सुरक्षा दल से बैठक अच्छी रही। उन्होंने इंतजामात का जायजा लिया और हमने भी उन्हें सारी जानकारी दी।

Exit mobile version