Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

खिलाड़ियों को शांत और परिस्थितियों के अनुकूल होना चाहिए : Jon Lewis

मुंबईः महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2023 में अपने शुरूआती मैच से पहले, यूपी वॉरियर्ज के मुख्य कोच जॉन लुईस ने कहा है कि खिलाड़ियों को शांत रहकर स्पष्ट रूप से सोचना चाहिए। साथ ही उन्हें टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न परिस्थितियों के अनुकूल होना चाहिए। 47 वर्षीय जॉन लुईस को लगता है कि डब्ल्यूपीएल महिलाओं के खेल के लिए एक बड़ा मंच है। उन्होंने कहा, कि ‘यह महिला क्रिकेटरों के लिए इतने अधिक निवेश के साथ इस तरह के हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट में होने का एक बड़ा अवसर है। मुझे लगता है कि यह भारत में ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट की दुनिया के लिए एक बड़ी उपलब्धि होने वाली है। जिस तरह से यह कोच लुईस ने कहा कि टूर्नामेंट की रूपरेखा तैयार की गई है, पुरुषों के आईपीएल के साथ इस देश का अनुभव है, और अगर वे इसका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं, तो भारतीय महिला क्रिकेट निश्चित रूप से काफी आगे बढ़ने वाला है।’’

महिला प्रीमियर लीग और यूपी वारियर्ज कैंप में प्रतिभा के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, कि ‘मैं अपनी टीम में प्रतिभा के प्रदर्शन को लेकर काफी उत्साहित हूं। भारत में जो प्रतिभा है, उसे देखना वाकई दिलचस्प है। मुझे लगता है कि काफी प्रतिभा है। यह टूर्नामेंट इन युवा खिलाड़ियों के लिए मेगा इवेंट साबित होने जा रहा है।’’ इंग्लैंड की महिला टीम के कोच लुईस ने डब्ल्यूपीएल द्वारा प्रदान किए जाने वाले बड़े मंच से खिलाड़ियों के फायदे की बात की हैं।

उन्होंने कहा, कि ‘जो चीज यहां सभी खिलाड़ी देख रहे हैं, वह अवसर है। युवा खिलाड़ियों ने पहले ऐसा नहीं देखा होगा। इस तरह के देश में चयन करना हमेशा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इतने बड़े समूह में से 11 को चुनना मुश्किल होता है।’’ उन्होंने कहा, कि ‘जैसा कि हमने पुरुषों के आईपीएल में देखा है, प्रतिभा आई है और सीधे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाल मचाया है। मैं यहां भी ऐसा ही होने की उम्मीद करूंगा, शायद एक, दो या तीन खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय टीम में आएंगे। मैं उम्मीद करूंगा उन्हें बड़े स्तर पर भी मौके मिलेंगे।’’

Exit mobile version