Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

15 वर्षीय बैडमिंटन सनसनी तन्वी के मलेशिया में SAC स्वर्ण पदक जीतने पर PM मोदी ने दी बधाई

होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर जिले की 15 वर्षीय बैडमिंटन सनसनी तन्वी शर्मा ने कौशल और दृढ़ संकल्प के शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया में सीनियर एशियाई चैंपियनशिप (एसएसी) में स्वर्ण पदक जीतकर सभी का ध्यान अपनी और आकर्षित किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर इस युवा एथलीट की उत्कृष्ट उपलब्धि पर उसे हार्दिक बधाई दी है।

तन्वी शर्मा को लिखे एक पत्र में मोदी ने पूरे देश की ओर से 2023 की बैडमिंटन चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना की। उन्होंने कहा कि सीनियर एशियाई चैंपियनशिप में उनकी हालिया जीत बैडमिंटन की दुनिया में उनकी एक शानदार यात्रा का अध्याय जोड़ती है। श्री मोदी ने कहा कि उनका कौशल महिला एकल और महिला युगल वर्ग में भी असाधारण टीम भावना का प्रदर्शन कर रहा है।

भारत की खेल प्रतिभा पर गर्व व्यक्त करते हुए उन्होंने ओलंपिक में शीर्ष पायदान पर पहुंचाने के लिए एथलीटों को समर्थन देने की सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों का उद्देश्य भारतीय खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम बनाना, विश्व स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएं और वैश्विक कोचिंग विशेषज्ञता तक पहुंच प्रदान करना है। इसके साथ कहा कि तन्वी की सफलता निस्संदेह देश भर के अनगिनत महत्वाकांक्षी एथलीटों को प्रेरित करेगी। वही आपको बता दे कि श्री मोदी का पत्र पाकर बेहद खुश तन्वी ने अपनी भावनाएं साझा कीं।

उन्होंने यह कहते हुए बेहद गर्व और खुशी व्यक्त की कि पत्र ने उन्हें सम्मान और उपलब्धि की भावना से ओतप्रोत है। तन्वी ने पत्र को बैडमिंटन के प्रति उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की मान्यता का प्रतीक बताया और उन्होंने खेल में उत्कृष्टता के लिए प्रयास जारी रखने का वादा किया। वर्ष 2024 में पेरिस ओलंपिक सहित आगामी अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों को देखते हुए प्रधानमंत्री ने तन्वी को उनके भविष्य के प्रयासों में निरंतर सफलता और बड़ी उपलब्धियों की कामना की।उन्होंने उसे वैश्विक मंच पर चमकने, अपने समर्पण, प्रतिभा और अटूट भावना से दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Exit mobile version