नयी दिल्ली: युवा मामले और खेल मंत्रालय ने विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट पहलवान बजरंग पुनिया को और विनेश फोगाट को क्रमशः किर्गिस्तान और पोलैंड में अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिये मंजूरी दे दी है।
मंत्रालय ने मंगलवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि बजरंग किर्गिस्तान के चोलपोन-अता में 16 दिनों के लिये प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे, जबकि विनेश 11 दिन के लिये पोलैंड के स्पाला जाकर ओलंपिक अभ्यास केंद्र में तैयारी करेंगी।