Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

प्रो कबड्डी : Suhail Chandhok बने यू मुंबा के नए CEO

मुबंईः क्रिकेटर से खेल कमेंटेटर और एंटरप्रेन्योर बने सुहैल चंडोक प्रो कबड्डी के सबसे कम उम्र के सीईओ बन गए हैं। यूनीलेजर वेंचर्स प्रा. लिमिटेड ने यू मुंबा के नए सीईओ के रुप में सुहैल चंडोक की नियुक्ति की घोषणा की। चंडोक तीन बार फाइनल में पहुंचने वाली यू मुंबा फ्रेंचाइजी के प्रबंधन और विकास की जिम्मेदारी उठायेंगे। 35 वर्षीय सुहैल आईपीएल, पीकेएल, इंडियन सुपर लीग, प्रीमियर बैडमिंटन लीग, हॉकी इंडिया लीग और युवा कबड्डी सीरीज जैसे खेल से जुड़े रहे हैं। उनकी नियुक्ति पर, यू मुंबा टीम के मालिक, रोनी स्क्रूवाला ने कहा, कि ‘ हमें यू मुंबा परिवार में सुहेल का सीईओ के रुप में शामिल होने पर स्वागत करते हुए खुशी हो रही है।

एक पेशेवर खिलाड़ी और खेल परिदृश्य में एक सम्मानित व्यक्ति होने से लेकर कबड्डी और देश के अन्य खेलों के पारिस्थितिकी तंत्र के अपने व्यापक ज्ञान तक, सुहेल निस्संदेह कंपनी के लिए एक मूल्यवान संपत्ति होंगे। मैं फ्रेंचाइजी के हमारे 10वें वर्ष और उसके बाद यू मुंबा के लिए हमारी योजनाओं को पूरा करने के लिए उनके साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।’’ सुहैल चंडोक ने कहा, कि ‘ यू मुंबा एक समृद्ध विरासत वाली फ्रेंचाइजी है, जो अपनी शानदार टीम संस्कृति के लिए जानी जाती है। मुझे खुशी होगी कि हमारी फ्रैंचाइजी एक ऐसी टीम बनी रहे जिसका प्रतिनिधित्व खिलाड़ी करना चाहते हैं।हम एक ऐसा माहौल बनाते हैं जहां खिलाड़ी खुद को अभिव्यक्त कर सकते हैं। यू मुंबा ने हमेशा कुछ सर्वश्रेष्ठ युवा खेल प्रतिभाओं का पता लगाया, उनका पोषण और प्रचार किया है और मैं उस विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी के लिए प्रबंधन और रोनी का आभारी हूं।’’

Exit mobile version