पुणे: कप्तान असलम इनामदार के करियर के पहले हाई फाइव और सुपर टैकल में इतिहास रचते हुए पुणेरी पलटन ने शनिवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 10 में बंगाल वॉरियर्स के अजेय अभियान को थाम दिया। पिछले मैच में मिली हार के बाद जोरदार पलटवार करते हुए पुणेरी पलटन ने यहां श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में पूर्व चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 49-19 से शिकस्त दे दी।
बंगाल वॉरियर्स को इस सीजन में पांच मैचों में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है।हार के बाद भी बंगाल अंकतालिका में पहले नंबर पर है। पुणेरी पलटन की चार मैचों में यह तीसरी जीत है और अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गई है।