Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

IPL 2024 के 42वें मैच में Punjab और KKR की होगी टक्कर, जानें मैच प्रीव्यू और अहम आंकड़े

कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) शुक्रवार को आईपीएल 2024 के 42वें मैच में पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) की मेजबानी करेगी। मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा। यहां की पिच बैटिंग फ्रेंडली है, उम्मीद यही है कि मुकाबला हाई स्कोरिंग होगा।

इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी। केकेआर पांच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। जबकि पंजाब 8 मैचों से केवल 2 मैच जीती और अंक तालिका में 9वें नंबर पर है। हेड टू हेड में भी कोलकाता का पलड़ा पंजाब पर हावी है। दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 32 मैच खेले गए हैं। 21 में कोलकाता और 11 में पंजाब को जीत मिली।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह।

केकेआर: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, अंगकृष रघुवंशी, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती और हर्षति राणा।

Exit mobile version