Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने शॉन टेट को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

नई दिल्ली: पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) फ्रेंचाइजी क्वेटा ग्लेडियेटर्स ने लीग के नौवें सीजन से पहले पूर्व आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टेट को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।40 वर्षीय, जो इस साल की शुरुआत तक पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी कोच थे। साथ ही इससे पहले वो टी20 विश्व कप 2021 में अफगानिस्तान टीम के साथ बतौर कोच जुड़े हए थे।

क्वेटा ग्लेडियेटर्स द्वारा एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में शॉन टेट ने कहा, ‘मैं मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद आमिर के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं। साथ ही शेन वॉटसन के साथ काम करना भी बहुत अच्छा होगा।‘ग्लेडियेटर्स ने पहले मोईन खान को मुख्य कोच से टीम निदेशक के पद पर प्रमोट करने के बाद पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान शेन वॉटसन को फ्रेंचाइजी का नया मुख्य कोच नामित किया था।

बॉलिंग कोच के रूप में टेट की नियुक्ति के साथ, ग्लेडियेटर्स ने अपने कोचिंग स्टाफ में सुधार करना चाहा। जिसका लक्ष्य उस पैटर्न से मुक्त होना था जिसके कारण वो लगातार चार सीजन प्लेआफ में नहीं पहुंचे।ग्लेडियेटर्स अपने पहले चार संस्करणों के दौरान पीएसएल की सबसे मजबूत फ्रेंचाइजी थी। जब वे तीन बार फाइनल में पहुंचे और 2019 में खिताब भी जीता। हालांकि, पिछले चार सीजÞन में यह टीम प्लेआफ में भी जगह नहीं बना पाई है।पीएसएल 8 फरवरी से 24 मार्च तक खेला जाएगा।

Exit mobile version