Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

कैमरन नौरी को हराकर रफेल नडाल नेNordea Open Tennis के क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश

बस्ताड (स्वीडन): रफेल नडाल ने पांचवीं वरीयता प्राप्त कैमरन नौरी को 6 . 4, 6 .4 से हराकर नॉर्डिया ओपन टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया । दूसरे सेट के पहले गेम में नडाल गिर गए और खून बहने लगा जिससे उन्हें मेडिकल सहायता की जरूरत पड़ी । उन्होंने मैच के आखिरी पांच गेम जीतकर जनवरी के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

नडाल ने 2005 में 19 वर्ष की उम्र में यहां खिताब जीता था जिसके बाद वह पहली बार यहां खेल रहे हैं । वह पेरिस में रोलां गैरो पर ओलंपिक में खेलने की तैयारी में हैं। उन्होंने पहले दौर में स्वीडन के महान खिलाड़ी ब्योर्न बोर्ग के बेटे लियो बोर्ग को हराया । 38 वर्ष के नडाल ने विम्बलडन में भाग नहीं लिया था । वह पिछले डेढ साल से कूल्हे और पेट की चोटों से जूझ रहे हैं ।

Exit mobile version