बेंगलूर: बंगलादेश के खिलाफ 2-0 से टैस्ट सीरीज जीतने के बाद अब भारत की नजर न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टैस्ट सीरीज पर है, जिसका पहला टैस्ट बुधवार से बेंगलूर में खेला जाएगा। वल्र्ड टैस्ट चैंपियनशिप (डब्लूटीसी) के नजरिए से भारत के लिए यह टैस्ट सीरीज काफी अहम है। न्यूजीलैंड की टीम की बात करें तो उनका अब तक का एशिया दौरा अच्छा नहीं गया है। श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टैस्ट सीरीज में उन्हें 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन बेंगलूर में वे एक मजबूत वापसी करने का प्रयास करेंगे और उनकी टीम इस चीज में माहिर भी है। इस मैच के दौरान बारिश होने की काफी संभावना है। बारिश के कारण मंगलवार को भारत का अभ्यास सत्र भी रद्द हो गया। ऐसे कंडीशन में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है, हालांकि एक बात यह भी है कि भारत की एक नजर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर है और ऐसे में उनके गेंदबाजों को तैयारी के लिए अच्छा मौका मिल सकता है। शुभमन गिल की गर्दन में अकड़न है, जिससे एक स्थिर बल्लेबाजी क्रम में बदलाव हो सकते हैं, अगर वह खेलने के लिए फिल नहीं होते हैं, तो गिल की जगह सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है और केएल राहुल नं.3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। भारतीय टीम के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे एक अतिरिक्त स्पिनर खिलाएं या तीसरे तेज गेंदबाज को मौका दें। इसका फैसला शायद इस बात पर निर्भर करेगा कि टॉस से पहले कितनी बारिश होती है और उस समय की परिस्थितियां कैसी रहती हैं।