Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Ranji Trophy 2024-25: विराट कोहली को नहीं मिला दूसरी पारी में खेलने का मौका

नई दिल्ली: ऑफ स्पिनर शिवम शर्मा के 5 विकेट की बदौलत दिल्ली ने शनिवार को यहां रणजी ट्रॉफी लीग में अपने अभियान का अंत रेलवे पर बोनस अंक की जीत दर्ज करके किया। दिन की शुरुआत 7 विकेट पर 334 रन से करने वाली दिल्ली ने पहली पारी में 374 रन बनाकर 133 रन की बढ़त हासिल की। रेलवे के बल्लेबाजों ने कुछ लापरवाही भरे शॉट खेले जिससे मैच परिणाम जल्दी निकल गया। दोपहर के सत्र में रेलवे की टीम 30.4 ओवर में 114 रन पर ऑल आउट हो गई और उसे पारी तथा 19 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस जीत से दिल्ली को बोनस सहित सात अंक मिले। इस नतीजे से दर्शक मैच में दूसरी बार स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बल्लेबाजी करते हुए देखने से महरूम हो गए।

दिल्ली के लिए सुमित माथुर (86) रात के 78 रन को शतक में तब्दील नहीं कर सके क्योंकि दूसरे दिन कोहली का विकेट झटकने वाले हिमांशु सांगवान ने उन्हें पगबाधा आउट किया और 4 विकेट चटकाए। दिल्ली की यह इस सत्र की दूसरी जीत थी। एलीट ग्रुप डी से नॉकआउट में जगह बनाने की टीम की संभावना अन्य मैचों के नतीजों पर निर्भर करेगी। इस मैच में सिर्फ एक खिलाड़ी कोहली ने पूरे देश का ध्यान आर्किषत किया था जिन्होंने 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी की।
दर्शकों को दूसरी पारी में कोहली को देखने का मौका नहीं मिला क्योंकि रेलवे के बल्लेबाज धीमी पिच पर जल्दी आउट हो गए। पूर्व भारतीय कप्तान कोहली दूसरे दिन पहली पारी में केवल 15 गेंद खेलकर 6 रन बनाने के बाद आउट हो गए थे।

Exit mobile version