राजकोट: प्रियजीतसिंह जडेजा (32 रन पर चार विकेट) और अर्जन नागवासवाला (54 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ने गुजरात ने मंगलवार को यहां सौराष्ट्र को पारी और 98 रन से हराकर रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
सौराष्ट्र ने पहली पारी में 216 रन बनाये थे जिसके जवाब में गुजरात ने जयमीत पटेल (103) और उर्विल पटेल (140) के शतकों की बदौलत पहली पारी में 511 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर लिया। पहली पारी के आधार पर 295 रन से पिछड़ी सौराष्ट्र की दूसरी पारी 197 रन पर सिमट गई।
सौराष्ट्र ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 33 रन से की। प्रियजीत ने सलामी बल्लेबाज चिराग जानी (26) को आउट करके गुजरात को दूसरी पारी में पहली सफलता दिलाई और 67 रन की साङोदारी को तोड़ा। युवा तेज गेंदबाज ने इसके बाद भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (02) को आउट करके सौराष्ट्र को बड़ा झटका दिया।