Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने मोहम्मद शमी के चोट प्रबंधन पर उठाए सवाल, कही ये बात….

सिडनी: मोहम्मद शमी के चोट प्रबंधन पर सवाल उठाते हुए पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री और रिकी पोंटिंग ने कहा कि अगर इस अनुभवी तेज गेंदबाज को 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर श्रृंखला के दूसरे भाग में टीम में शामिल किया जाता तो भारत का पलड़ा भारी हो सकता था।

शमी ने टखने की चोट से उबरने के बाद अपने गृह राज्य बंगाल के लिए तीनों प्रारूपों रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी-20 और विजय हजारे वनडे में प्रभावशाली प्रदर्शन किया जिससे उनकी भारतीय टीम में वापसी की उम्मीद बढ़ गई थी, बीसीसीआई की मैडीकल टीम ने घुटने की सूजन का हवाला देते हुए मेलबर्न में चौथे टैस्ट से पहले आधिकारिक तौर उनकी वापसी की संभावना को समाप्त कर दिया था।

शास्त्री ने द आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैं मीडिया में चल रही बातों से बहुत हैरान था कि आखिर में मोहम्मद शमी के साथ वास्तव में क्या हुआ था। जब फिट होने की बात आती है तो वह कहां है मुझे नहीं पता कि वह कितने समय से एनसीए (भारतीय क्रिकेट अकादमी) में है। वह किस स्थिति में है इसको लेकर उचित संवाद हो सकता था। अगर मुझे फैसला करना होता तो मैं उसे ऑस्ट्रेलिया लेकर आ जाता। अगर वह होता तो हम मेलबर्न और सिडनी टैस्ट का परिणाम अपने पक्ष में कर सकते थे।’

पोंटिंग ने भी शास्त्री की बातों का समर्थन करते कहा, ‘मुझे वास्तव में हैरानी है कि उसे श्रृंखला के बीच में टीम में क्यों शामिल नहीं किया गया। वह अगर कम ओवर भी करता तब भी अंतर पैदा कर सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘जब आपने मुझसे (आईसीसी की पिछली समीक्षा में) शुरुआत में पूछा था कि श्रृंखला का परिणाम क्या होगा, तो मैंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया 3-1 से जीतेगा क्योंकि भारतीय टीम में शमी नहीं हैं।’

Exit mobile version