Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

रविचंद्रन अश्विन ने कही बड़ी बात, बोले-धोनी ने जो किया उसके लिए पूरी जिंदगी कर्जदार रहूंगा

नई दिल्ली : भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक बनने में मदद करने के लिए एमएस धोनी का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि वह सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के हमेशा ऋणि रहेंगे।

आर अश्विन ओपनिंग सीजन में सीएसके टीम का हिस्सा थे, लेकिन तब उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। फिर, 2009 में उन्होंने केपटाऊन में मुंबई इंडियंस (एमआई) के खिलाफ डेब्यू किया। अश्विन के हवाले से कहा गया, 2008 में मैं महान खिलाड़ियों (सीएसके ड्रेसिंग रूम में) मैथ्यू हेडन और एमएस धोनी से मिला।

तब मैं कुछ भी नहीं था, मैं उस टीम में कहां खेल सकता था जिसमें मुथैया मुरलीधरन थे। धोनी ने मुझे जो मौके दिए उसके लिए मैं जीवन भर उनका ऋणि रहूंगा। उन्होंने मुझे क्रिस गेल के खिलाफ नई बॉल थमाई और 17 साल बाद अनिल भाई उस दिन के बारे में बात कर रहे थे।

Exit mobile version