Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

लखनऊ के खिलाफ हार के बाद RCB के कप्तान Faf du Plessis पर लगा जुर्माना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ सोमवार को मिली हार के बाद कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। डुप्लेसिस मैच के दौरान धीमी ओवर गति बनाए रखने का दोषी पाए गए हैं। आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनकी सीजन में यह पहली गलती है। इसक कारण आरसीबी के कप्तान पर सिर्फ 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट पर 212 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ ने नौ विकेट खोकर 213 रन बनाए और आखिरी गेंद में मैच अपने नाम कर लिया। उसने एक विकेट से जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही लखनऊ के पास चार मुकाबलों में छह अंक हो गए हैं और यह टीम अंक तालिका में शीर्ष पर आ गई। इस मैच में आरसीबी के लिए विराट कोहली ने 44 गेंद में 61, ग्लेन मैक्सवेल ने 29 गेंद में 59 और कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने 46 गेंद में नाबाद 79 रन बनाए। वहीं, लखनऊ के लिए मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद में 65 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 62 रन की पारी खेली।

Exit mobile version