Site icon Dainik Savera Times | Hindi News Portal

Villarreal को 4-1 से हराकर Real Madrid तालिका में शीर्ष पर पहुंचा

मैड्रिड: जूड बेलिंगहैम, रोड्रिगो, ब्राहिम डियाज और लुका मोड्रिक के गोल के बूते रीयाल मैड्रिड रविवार को विलारीयाल को 4-1 से शिकस्त देकर लालीगा (स्पेन की शीर्ष घरेलू फुटबॉल लीग) की तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। इस मुकाबले के दौरान डिफेंडर डेविड अलबा के घुटने में गंभीर चोट लगने से हालांकि रीयाल मैड्रिड को झटका भी लगा।

टीम ने मैच के बाद बताया कि अलबा को चोट से उबरने के लिए सर्जरी की जरूरत होगी। विलारीयाल के लिए मैच का इकलौता गोल जोस लुइस मोरालेस ने किया। रीयाल मैड्रिड की टीम इस जीत के बाद गिरोना पर एक अंक की बढत के साथ तालिका में शीर्ष पर है। मैड्रिड के 17 मैचों में 42 जबकि गिरोना के 16 मैचों में 41 अंक है।

रीयाल मैड्रिड से सात अंक पीछे तीसरे स्थान पर काबिज गत चैम्पियन बार्सिलोना को वालेंसिया ने शनिवार को 1-1 की बराबरी पर रोका था। छठे स्थान पर रहे रीयाल सोसिदाद को किस्मत का साथ नहीं मिला और टीम को रीयाल बेटिस के खिलाफ गोलरहित ड्रा खेलना पड़ा। सोसिदाद के तीन गोल अस्वीकार कर दिए गए जबकि दो बार गेंद गोलपोस्ट से टकरा कर बाहर की ओर निकल गई।

Exit mobile version