लंदन: रेबेका वेल्च शनिवार को यहां इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में रैफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बनीं।रेबेका फुलहम के खिलाफ बर्नले की 2-0 की जीत के दौरान रैफरी की भूमिका निभा रहीं थी।बर्नले के मैनेजर विन्सेंट कोंपानी ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया।कोंपानी ने मैच के बाद कहा, ‘‘मैं उन्हें (रेबेका को) बधाई देना चाहता हूं क्योंकि यह बड़ा लम्हा है। यह कहना सही होगा कि यह मील का पत्थर है और शायद ऐसे और लम्हें आएं। सर्वश्रेष्ठ चीज तब होती है जब उसे उसकी क्षमता के आधार पर परखा जाता है।’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन कभी किसी चीज की शुरुआत होती है औ यह वही है इसलिए अच्छा काम किया और मुझे खुशी है कि मैं इस लम्हे का हिस्सा रहा।’’